निधि गोयल
घर को डिफरेंट लुक देना कौन नहीं चाहता? कई बार चीजों से घर अलग लगता है तो कभी-कभी ऐसा भी होता है कि जरा सी मेहनत कर लें और लो जी चमक गया घर। घर में आपने देखा होगा कि सबसे ज्यादा गंदगी बालकनी या गार्डन में रखे फर्नीचर पर होती है। जिन्हें यदि आप नजरअंदाज कर देंगे तो घर की रौनक पर तो असर पड़ेगा ही। इसलिए जरूरी है घर के इस अहम हिस्से की साफ सफाई पर खास ध्यान दिया जाये। इसके साथ ही बात करते हैं ट्रेंडी राउंड रग्स की। जिन्हें आप अपनी बालकनी या गार्डन या फिर घर के किसी फर्नीचर को हाइलेट करने के लिए डाल सकते हैं। इंटीरियर डेकोरेटर मुक्ति अग्रवाल का कहना है कि कुछ लोग सामान खरीदने के इतने अधिक शौकीन होते हैं कि वे सामान से बालकनी को इस कदर भर देते हैं कि सामान बिखरा ज्यादा नजर आता है। कुछ लाेग तो बेकार का सामान अपने गार्डन और बालकनी में रख देते हैं जिससे बालकनी या गार्डन अट्रैक्टिव लगने के बजाय खराब दिखने लगते हं। अगर सामान सलीके से रखा हो और सफाई हो तो लुक आकर्षित होगा। घर का बाहरी हिस्सा जो भी हो वहां गंदगी होना लाजमी है क्योंकि सारे दिन धूल मिट्टी उड़ती है और फर्नीचर को गंदा कर देती है। इसलिए दिन में एक बार इन पर सूखा कपडा जरूर लगाएं। यदि झूला एल्युमीनियम का है तो आप इसे गीले कपड़े से भी साफ कर सकते हैं।
कुशन कवर और गद्दियां
आजकल झूलों पर गद्दियां लगी होती हैं। लेकिन बाहर रहने से ये गद्दियां गंदी हो जाती हैं। आप इन गद्दियों के कवर बनवा लें जिससे हफते में एक बार इनको धोकर फिर से चढ़ा दें। इसी तरह झूले और कुर्सियों पर डले कुशन के भी डिफरेंट टाइप के कवर सिलवा सकते हैं। जरूरी है कि इन्हें हफ्ते में एक बार अच्छे से वाॅश करें। सफाई के अलावा स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।
रेलिंग पर दें ध्यान
बालकनी में सबसे ज्यादा ध्यान रेलिंग की सफाई पर दें। आलस के चलते लोग इनकी साफ सफाई पर ध्यान नहीं देते। जिससे घर के बाहर सबसे पहले लोगों की नजर आपकी रेलिंग पर ही जाती है। जरूरी है कि आप इसे अच्छी तरह एक बार डिटर्जेंट में भीगे कपड़े से पोछें फिर दूसरी बार गीले कपड़े से रेलिंग अच्छी तरह साफ हो जाएगी। साथ ही यदि उन पर पौधे लगे है तो गमलो को भी साफ कर दें। बालकनी या गार्डन में डले कारपेट की साफ सफाई पर खासा ध्यान दें क्योंकि इन्हे बहुत से लोग कभी साफ ही नहीं करते हैं। यदि घर में ही धुल सकता है तो इन्हे हफते में एक बार जरूर धोएं। नही तो समय समय पर इन्हें ड्राइक्लीन करवाते रहें।
शोभा बढ़ाते राउंड रग्स
जब आपको घर में कुछ चेंजेस लाने होते हैं तो आप कुछ ऐसी चीजें शामिल करते हैं जिससे घर में कुछ डिफरेंट नजर आए। ऐसे ही राउंड रग्स जिन्हें घर में प्रवेश द्वार पर डाला जा सकता है। यदि आपका कमरा चौकोर आकार में है तो उसमें बीच में डला हुआ यह बेहद डिफरेंट नजर आता है। काॅटन में ये रग्स लाइट वेटेड होने के कारण इन्हें आप कहीं भी डाल सकते हैं। ये मल्टी कलर्स में आते है जो किसी भी रूम में बिना सोचे समझे डाले जा सकते हैं। इन्हे वाॅश करना भी आसान है। आजकल रग्स में फैदर काफी पसंद किया जा रहा है क्योंकि इससे कमरा एकदम माडर्न लगता है। बालकनी और गार्डन में जूट के रग्स ज्यादा पसंद किए जाते हैं। घर को राॅयल लुक देने के लिए येे रग्स आपके घर को खास बनाते है। आपके महंगे फर्नीचर के नीचे डले ये रग्स आपके फर्नीचर को और भी राॅयल बना देते है। लेकिन केयर पर खासा ध्यान देना होता है।