कुमार गौरव अजीतेन्दु
मौके हमेशा रहते हैं, बस जरूरत है अलर्ट रहने की। अलर्ट इस बात के लिए कि कहां आवेदन करें और अलर्ट इसके लिए भी कि कब परीक्षा या इंटरव्यू है। बता दें कि इस महीने यानी मार्च में भी अनेक जगह आवेदन के मौके हैं। अगर आप भी जॉब तलाश रहे लोगों में शामिल हैं तो जान लीजिए कि मौके खूब मिल रहे हैं। तो देर किस बात की? शुरू कर दें अपनेआप को आजमाने का सिलसिला। यहां आपको हम बता रहे हैं कुछ उन विभागों के बारे में जहां आपके लिए अवसर बन सकता है।
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जारी की गई एक्साइज कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 मार्च, 2022 है। उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले ही आवेदन कर लें। इस भर्ती के माध्यम से कुल 583 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। आवेदन झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jssc.onlinereg.in पर जाकर कर सकते हैं। उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10वीं पास की पात्रता होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त, 2022 तक न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए।
सीआईएसएफ में हेड कॉन्सटेबल
स्पोर्ट्स कोटे के अंतर्गत केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने हेड कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) के पदों के लिए वेकेंसी निकाली हैं। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के योग्य हैं, वे सीआईएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट cisf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तिथि 31 मार्च है। उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही स्पोर्ट्स और एथलेटिक्स में राज्य/राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया हुआ हो। पदों की कुल संख्या 249 है।
एनटीपीसी में भर्ती
एनटीपीसी ने माइनिंग सिरदार और माइनिंग ओवरमैन के पदों के लिए वेकेंसी निकाली है। जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के योग्य हैं, वे एनटीपीसी की ऑफिशियल वेबसाइट ntpc.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 मार्च है। माइनिंग सिरदार के पद हेतु उम्मीदवारों को कक्षा 10वीं की परीक्षा पास होने के साथ डीजीएमएस कोल द्वारा जारी माइनिंग सिरदार का सर्टिफिकेट होना चाहिए। वहीं ओवरमैन के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से माइनिंग इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होने के साथ डीजीएमएस कोल द्वारा जारी सीएमआर के तहत ओवरमैन सर्टिफिकेट होना चाहिए।
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री चंदा में मौका
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री चंदा ने ग्रेजुएट अप्रेंटिस और तकनीशियन अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑर्डिनेंस फैक्ट्री चंदा की ऑफिशियल वेबसाइट ddpdoo.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। यहीं से विस्तृत जानकारी भी मिल जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मार्च रखी गयी है। उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग/प्रौद्योगिकी में ग्रेजुएट डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए।
मध्य रेलवे बोर्ड
यदि रेलवे में जाना आपका उद्देश्य है तो बता दें कि मध्य रेलवे बोर्ड ने जूनियर तकनीकी सहयोगी के 20 खाली पदों पर भर्ती करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 मार्च, 2022 है। उम्मीदवारों के पास सिविल इंजीनियरिंग में चार साल की ग्रेजुएशन की डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा या फिर संबंधित विषय में बीएससी की डिग्री जरूरी है। अनारक्षित श्रेणी के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 33 वर्ष, ओबीसी श्रेणी के लिए 18 से 36 वर्ष और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 18 से 38 वर्ष होना जरूरी है। सैलरी 25,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच होगी। उक्त स्थानों पर आप खुद को जहां फिट पाते हों, आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे आवेदन से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर संबंधित संस्थानों के न्यूज लेटर से पूरी जानकारी जरूर जुटा लें।