दीप्ति अंगरीश
बहता पानी किसे पसंद नहीं होता। पानी प्रकृति का मूल तत्व है। जिसके बिना जीवन असंभव है। पानी से आती है सकारात्मकता। इसमें हैं जोश, मानसिक सुकून और चलायमान होने के अद्वितीय गुण। हम अक्सर नदी व समुद्र के किनारे बैठकर उसे निहारते हैं। वजह है बहते पानी को निहारने से सुकून मिलता है। यही वजह है कि पानी को बगीचों, उद्यानों व लाॅन में वाॅटर फाॅल के रूप में स्थान दिया जाता हैै।
यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न मिसिसिपी के शोध के अनुसार, पानी का मानव मस्तिष्क पर सकारात्मक मनोवैज्ञानिक प्रभाव पड़ता है। इतने गुणों से लबरेज़ वाॅटर फाॅल को होम इंटीरियर का हिस्सा बनाया जा सकता है।
वाॅटर फाॅल से डेकोर
वाॅटर फाॅल की सुंदरता घर की सजावट को चार चांद लगा देती है। घर में सकारात्मकता लाता है, वाटर फॉल। इसे घर के लिविंग रूम या गेस्ट रूम के अलावा एंट्रीवे, हाॅलवे, बेडरूम और डाइनिंग रूम में सजा सकते हैं। इसका प्लेसमेंट घर के एक्सटीरियर व इंटीरियर, हर जगह फबता है। बस, पानी के और गुणों से वाकिफ होकर इसे घर में स्थापित करें। वास्तुशास्त्र के अनुसार इसे घर की उत्तर, दक्षिण या पूर्व दिशा में रखें।
मिनी इंडोर गार्डन
घर में वाॅटर फाॅल कहां स्थापित करना है। इसका निर्णय करने के बाद देखें कि वह जगह जलरोधक हो और वहां निकासी की व्यवस्था हो पाए। वाॅटर फाॅल को सुंदर बनाने के लिए उसके आस-पास इंडोर प्लांट्स, चिकने सफेद-काले छोटे पत्थर, सिरेमिक व किसी धातु की मूर्तियां ज़रूर रखें। इस सेटअप को देखभाल की आवश्यकता होती है। क्योंकि इस पर धूल-मिट्टी बैठ जाती है। नियमित डस्टिंग करें। जब भी स्ट्रेस आप पर हावी हो तो इस सेटअप को निहारें। बता दें कि बाज़ार में इसकी कीमत 1000 रुपए से शुरू होती है।
कल-कल पानी की आवाज़
जिस तरह से मिनी गार्डन व फव्वारों को नियमित देखभाल की ज़रूरत होती है, ठीक उसी प्रकार से घर के इंटीरियर में वाॅटर फाॅल को पैनी निगरानी की आवश्यकता होती है। वाॅटर फाॅल छोटा हो या बड़ा, दोनों ही घर को न्यू लुक देते हैं। आपको पानी की कल-कल आवाज़ पसंद है, तो कम हाइट वाले वाॅटर फाॅल के नीचे किसी मेटल की प्लेट रखें। इस पर पड़ती पानी की कल-कल की आवाज़ मानसिक शांति देगी। नींद अच्छी आएगी। ये कमरे में नमी का संतुलन पुर्नस्थापित करता है। ये नेगेटिव ऑयन को छोड़ते हुए पाॅजिटिव ऑयन को न्यूट्रालाइज़ करते हुए हवा को स्वच्छ बनाता है। इसकी खूबसूरती बढ़ाने के लिए वाॅटर फाॅल के आस-पास इंडोर प्लांट्स, मूर्तियों, कलश, चिकने पत्थर और शोपीस से सजावट करें। प्लेट में आर्टिफिशल लिली या ऑर्किड के फूल डालें। पानी को सुगंधित करने के लिए एरोमा ऑयल की कुछ बूंदें डालें। इस सेटअप को लाइटिंग से और आकर्षक बनाया जा सकता है। वैसे आजकल ऑनलाइन व ऑफलाइन बाज़ारों में पोर्टेबल टेबलटाॅप वाॅटर फाॅल विद एलईडी लाइट मिलते हैं। जिन्हें असानी से शिफ्ट किया जा सकता है। जब एरिया सीमित हो, तब वर्टिकल स्पेस जैसे लिविंग एरिया की दीवारें, स्टेयर केस के डबल व ट्रिपल-ऊंचाई वाले स्थान का उपयोग वाॅटर फाॅल के सेटअप के लिया किया जा सकता है।
फोकल प्वाइंट में मेंटेनेंस भी
वाॅटर फाॅल छोटा हो या बड़ा, हर लिहाज़ से इंडोर वाॅटर फाॅल डेकोर को बढ़ाता है। भले ही इन्हें घर का फोकल प्वाइंट बनाएं। पर याद रखें कि पानी का ओवर फ्लो या ड्रेनेज सिस्टम भी इसकी चमक को फीका कर सकता हैै। इंडोर वाॅटर फाॅल किसी कुशल एक्सपर्ट से फिट करवाएं। नियमित रूप से पानी से कचरा और पत्तियों को हटाएं। सप्ताह में कम से कम एक बार इस सेटअप को अवश्य साफ करें।
होम डेकोर में तमाम तरीके अपना लिये हैं तो घर के लॉन या गार्डन की तरफ ध्यान दें। अगर ये खाली-खाली या सूना सा दिखता है तो इसे वाटर फॉल या फाउंटेन से सज़ाने के बारे में सोचें। इससे जहां घर के आसपास का वातावारण इको फ्रेंडली होगा, वहीं मन को मिलेगा सुकून।