निधि गोयल
घर को खूबसूरत बनाने में सबसे ज्यादा असर पड़ता है आपकी क्रिएटिविटी का। दरअसल, घर में रहने वाले को भी पता होना चाहिए कि आपको अपने घर को किस तरह अट्रैक्टिव बनाना है। इंटीरियर डेकोरेटर तो आपको बता देंगे कि आप किस तरह व कहां इंटीरियर करवा सकते हैं। लेकिन उससे ज्यादा यह भी जरूरी है कि आपको खुद कितनी जानकारी है इंटीरियर के बारे में। यदि बात फाल्स सीलिंग की हो तो जरूरी है कि आपका इसके बारे में जानना। आपको पता होना चाहिये कि किस तरह आप घर की छत को डिफरेंट बना सकते हैं। परन्तु कई बार यह बजट में नहीं होती तो ऐसी स्थिति में आप केवल ड्राइंग रूम या केवल हॉल में भी फाल्स सीलिंग करवा सकते हैं। फाल्स सीलिंग की कीमत का निर्धारण प्रति स्क्वेयर फुट और डिजाइन के अनुसार होता है यानी जितनी अधिक डिजाइन और जगह वाली सीलिंग उतनी अधिक कीमत।
जिप्सम फाल्स सीलिंग
एल्युमिनियम के एंगल्स के द्वारा जिप्सम के बोर्ड को छत पर फिक्स किया जाता है। ये जिप्सम सीट वजन में हल्की, साउंड प्रूफ और फायर प्रूफ होती हैं। इन सीट्स को पुट्टी की परत से कवर करके पेंट, वाॅल पेपर, वुड और टेक्सचर द्वारा सजाया जाता है। इनके अंदर कोप लाइट लगाई जाने से घर के सौंदर्य में चार चांद लग जाते हैं। वर्तमान में यह सर्वाधिक लोकप्रिय फाल्स सीलिंग है।
एक्रेलिक सीलिंग
यदि आपको अपने बाथरूम की छत को भी अट्रेक्टिव बनाना है, साथ ही कम खर्च में तो आप एक्रेलिक शीट का यूज करवाएं फॉल्स सीलिंग में। क्योंकि शीट कम खर्च में भी बेहद डिफरेंट नजर आती है। यह फाइबर में होती है। साथ ही इनकी बहुत सारी रेंज आपको मिल जाएंगी। बहुत से डिफरेंट पैटर्न और शेड्स में भी। बाथरूम में 4 मिमी, 6 मिमी या 8 मिमी मोटाई की शीट का उपयोग किया जाता है, जिसे 1 इंच एल स्ट्रिप्स एल्युमीनियम से जोड़ा जाता है।
वुडन
वैसे तो ज्यादातर लोग वुडन फॉल्स सीलिंग को नहीं करवाते हैं। ये काफी महंगी पड़ती हैं। लेकिन यदि आप ड्राइंगरूम को या बेडरूम को स्टाइलिश लुक देना चाहते हैं तो आप वुडन फॉल्स सीलिंग भी करवा सकते हैं। लेकिन यदि इसे अपने घर में करवाते हैं तो आपका घर बेहद रॉयल लुक देता है। साथ ही इनमें लगी लाइट इसे और भी डिफरेंट लुक देती हैं। वुडन में आप डिजाइन्स भी डिफरेंट तरीके से बनवा सकते हैं।
ग्लास
ग्लास अपने आप में ही बेहतरीन लुक देता है। साथ ही ग्लास से घर में एक रॉयल एम्बिएंस आ जाती है। ग्लास का इस्तेमाल आप फॉल्स सीलिंग में कर सकते हैं क्योंकि इससे पूरे घर में रोशनी बनी रहती है। आजकल ग्लास का काफी क्रेज देखने को मिलता है। वहीं आप डिफरेंट तरह के ग्लास का इस्तेमाल छत में करवा सकते है। साथ ही इनमें डिफरेंट कलर की फॉल्स सीलिंग करवाएं।
टाइलें
यदि आपको अपनी किचन और बाथरूम को सेफ रखना है तो आप फॉल्स सीलिंग में टाइल्स का इस्तेमाल करें। क्योंकि टाइल्स काफी सेफ होती हैं। साथ ही किचन और बाथरूम में पानी का काम होता है तो इससे पानी से सेफ्टी बनी रहती है। आजकल बहुत तरह की टाइल्स ट्रेंड में हैं जो काफी आकर्षक लगती है। और इन्हें आप घर की छत पर इस्तेमाल करते हैं तो ये पेंटिंग की तरह नजर आती हैं।