गुरुग्राम, 8 नवंबर (हप्र)
अतिक्रमण के खिलाफ अपनी कार्रवाई को तेज करते हुए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने सबसे पुराने और सबसे महत्वपूर्ण बाजारों में से एक, सदर बाजार में गुरुग्राम नगर निगम (एमसीजी) के साथ मिलकर पहला संयुक्त डेमोलिशन अभियान चलाया। यह कार्रवाई विधायक गुरुग्राम द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप की गई, जिसमें डीटीपी इंर्फोसमेंट और एमसीजी को शहर के सभी महत्वपूर्ण बाजारों में संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश दिए थे।
डीटीपी जीएमडीए आरएस भाठ के नेतृत्व में जीएमडीए की इंर्फोसमेंट विंग ने एमसीजी अधिकारियों के साथ मिलकर अभियान चलाया और बाजार में विभिन्न स्थानों पर अवैध रेहड़ी जब्त की। जेसीबी की मदद से कई रेहड़ी और अवैध अस्थायी ढांचों को भी ध्वस्त कर दिया गया। सभी दुकानदारों से भी अनुरोध किया गया कि वे अपनी दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटा लें। यह भी पाया गया कि रेहड़ी वाले दुकानदारों को हर महीने लाखों में किराया देते हैं। उन्हें इस तरह के कामों में शामिल न होने की सख्त चेतावनी दी गई।