गुरुग्राम, 13 सितंबर (हप्र)
नूंह से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जाकिर हुसैन की टिकट कट जाने के बाद उनके पुत्र ताहिर हुसैन इनेलो से प्रत्याशी हैं ? जबकि भारतीय जनता पार्टी ने अपने पूर्व राज्य मंत्री संजय सिंह को सोहना की बजाय अब नूंह से टिकट दिया है। सोहना से टिकट कटने के बाद उन्होंने बगावत दिखाई तो पार्टी ने अपने गृह जिले भेज दिया। इस कारण से नूंह विधानसभा का चुनाव काफी रोचक हो गया है। उधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी के प्रत्याशी बारिश और कीचड़ में अपना चुनाव अभियान तेजी से चलाए हुए हैं। पिछले दो दिन से लगातार बारिश हो रही है, सड़क जाम है, कीचड़ में आना-जाना मुश्किल हैं। बावजूद इसके कांग्रेस प्रत्याशी प्रचार में डटे हैं और भारतीय जनता पार्टी को घेर रहे हैं। उनका कहना है कि पिछले 10 वर्ष में इस इलाके में भाजपा सरकार ने विकास कार्य नहीं करवाये। गांव की हालत तो है ही खराब लेकिन नूंह से फिरोजपुर झिरका तक जो सबसे पुराना मार्ग है उसकी हालत और भी खराब है। उनका कहना है कि पिछले सालों में जब मुख्यमंत्री और राज्यपाल यहां आए तब भी अधिकारियों ने उसकी मरम्मत नहीं की क्योंकि दोनों ही वरिष्ठ हेलीकॉप्टर से आए और चले गए।
आफताब ने मतदाताओं से कहा कि उन्होंने अगले 5 साल के लिए विकास कार्यों का डाटा तैयार किया हुआ है। इसमें बड़े अस्पताल का निर्माण और बड़कली चौक के अस्पताल को सबसे पहले अपग्रेड कर आधुनिक रूप दिया जाएगा।