गुरुग्राम (निस) :
एंटी करप्शन ब्यूरो ने पुलिस के एएसआई को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि एक मुकदमा दर्ज करने के लिए उसने शिकायतकर्ता से रिश्वत ली है। उसे रंगे हाथों पकड़ा गया है। ब्यूरो के प्रवक्ता जितेंद्र कुमार के मुताबिक इस बारे में शिकायतकर्ता का किसी से विवाद हो गया था। उसने सेक्टर-9 थाने में शिकायत दी थी। जिसकी जांच एएसआई टीकम सिंह को सौंपी गई थी। मामले की जांच के दौरान मुकदमा दर्ज करने के एवज में आरोपी टीकम सिंह ने 8000 रिश्वत मांगी थी। पीड़ित की शिकायत एएसआई को मौके पर रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। गुंडागर्दी में 4 गिरफ्तार: होली के दिन व्यवस्था ठीक रखने के लिए जिले में तैनात सैकड़ों पुलिस जवानों के बावजूद सड़क पर एक व्यक्ति को गुंडों की तरह पिटाई करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी विकास, अंकित, अरुण तथा राकेश निवासी दिल्ली हैं।