गुरुग्राम, 12 जनवरी (हप्र)
गैंगस्टर संदीप गाड़ोली की महिला मित्र रही गुरुग्राम की दिव्या पाहुजा की हत्या के केस में फरार आरोपी बलराज गिल को पुलिस ने गिरफ्तार करके बड़ी सफलता हासिल की है। बलराज गिल को हावड़ा हवाई अड्डा के पास से गिरफ्तार किया गया है। वह विदेश भागने की फिराक में था।
गिल पर आरोप है कि वह दिव्या पाहुजा का शव बीएमडब्ल्यू कार में लेकर गया था। कार तो पटियाला बस स्टैंड से मिल गई, लेकिन दिव्या के शव का अभी तक कुछ पता नहीं चला है। पुलिस को उम्मीद है कि बलराज गिल से पूछताछ में सारी हकीकत सामने आएगी। बस अड्डे के निकट सिटी होटल में दिव्या (27) की हत्या करके उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए बीएमडब्ल्यू कार से ले जाया गया।
इस मामले में मृतका की बहन की शिकायत पर थाना सेक्टर-14 में केस दर्ज किया गया। गुरुग्राम पुलिस द्वारा इस केस में हत्या करने वाले मुख्य आरोपी अभिजीत सहित हेमराज, ओमप्रकाश व मेघा नामक युवती को गिरफ्तार किया जा चुका है। हत्या के बाद से आरोपी बलराज गिल व रवि बंगा फरार थे। इनकी तलाश के लिए पुलिस ने न केवल दोनों आरोपियों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किए, बल्कि दिव्या के शव की जानकारी देने के लिए 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया। इनाम घोषित करने के दो दिन के भीतर पुलिस ने आरोपी बलराज गिल को बंगाल के हावड़ा हवाई अड्डे के पास से गिरफ्तार करके बड़ी सफलता हासिल की है।
पूरी हो सकती है शव की तलाश
एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस ने बंगाल से गुरुग्राम ला रही है। अब पुलिस द्वारा उससे पूछताछ में दिव्या पाहुजा के शव की तलाश पूरी हो सकती है। पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि दिव्या पाहुजा के शव को भाखड़ा नहर में फेंक दिया हो। एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि आरोपी बलराज गिल को बंगाल से गिरफ्तार किया गया है। उसे क्राइम यूनिट गुरुग्राम लेकर आ रही है।