गुरुग्राम, 16 सितंबर (हप्र)
बादशाहपुर से कांग्रेस प्रत्याशी वर्धन यादव ने कहा कि मैं राजनीति को आलोचना के का माध्यम नहीं बनाना चाहता, लेकिन पूछना चाहता हूं कि पिछले 10 साल में बादशाहपुर विकास में पीछे क्यों रहा। जबकि इस इलाके ने तो भाजपा को समर्थन दिया था। इस इलाके के लोगों के साथ भाजपा के विधायकों ने धोखा दिया है।
वर्धन यादव सोमवार को गांव जहाजगढ़, बाबूपुर, धर्मपुर, मोहम्मद हेडी और जैन मंदिर सोहना रोड पर जनसंपर्क कर रहे थे। उन्होंने का कि भाजपा सरकार में गुरुग्राम जिले में कई घोषणाएं कीं, लेकिन ये घोषणाएं बनकर ही रह गईं।
उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता मेट्रो का विस्तार नहीं करा सके। वे बस ये कहते रहे कि मेट्रो बादशाहपुर होते हुए सोहना जाएगी। रैपिड रेल मानेसर होते हुए अलवर तक जाएगी। लेकिन वे मेट्रो के लिए रूट ही बदलते रहे। उन्होंने कहा कि सरकार के विकास के दावों को देखा जाए तो कोई काम नजर नहीं आता। उनहोंने कहा कि कहा कि जनता के हितों के जो भी काम हैं, उन्हें अब कांग्रेस सरकार में पूरा किया जाएगा।