गुरुग्राम, 30 दिसंबर (हप्र)
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में गुरुग्राम को विकास में नयी पहचान मिली है। पूर्व मंत्री ने कहा कि ‘लोक निर्माण मंत्री रहते हुए मैंने 9600 करोड़ की लागत से बने द्वारका एक्सप्रेस वे को मंजूर कराया था। वहीं सोहना एलिवेटिड हाईवे सहित अनेक सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दिलाकर गुरुग्राम को जाम की समस्या से राहत दिलाई।’ राव नरबीर सिंह बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में जन संपर्क अभियान के तहत झांझरौला खेडा, हाजीपुर (पातली) में लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं।
राव ने कहा कि मैंने अपने राजनीतिक जीवन में जनता के हितो की पैरवी की है। जनसेवा की यह भावना मुझे विरासत में मिली है। मेरे मंत्री काल में न केवल गुरुग्राम अपितु अहीरवाल क्षेत्र को विकास की दृष्टि से नयी पहचान दी।
ग्राम पंचायतों से प्रस्ताव मंगवाकर क्षेत्र के गांव में विकास कार्यों की झड़ी लगायी, जिसके चलते क्षेत्र का कोई भी गांव विकास से अछूता नहीं रहा।
इस मौके पर धर्मपाल सरंपच अध्यक्ष सरपंच एसोसिएशन, प्रीतेश सरपंच, विकास सरपंच, सुशील सरपंच, शेरसिंह सरपंच, शिशांत सरपंच, नवीन सरपंच, रामबीर सरपंच, पृथ्वी सरपंच, इंद्रजीत सरपंच, हंसराज सरपंच, जयपाल सरपंच, प्रधान बिट्टू यादव, प्रधान विकास यादव, मनोज पार्षद, राकेश सुलतानपुर उपस्थित रहे।