गुरुग्राम, 19 सितंबर (हप्र)
सोहना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी तेजपाल तंवर ने बृहस्पतिवार को सोहना में डोर-टू-डोर वोट मांगे। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग हमेशा भारतीय जनता पार्टी के साथ रहा है और उनके सहयोग से ही प्रदेश में फिर सरकार बनेगी।
तेजपाल तंवर ने कहा कि कुछ लोग सोहना की जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन लोग उनकी सोच को कभी सफल नहीं होने देंगे। भारतीय जनता पार्टी आगामी 8 अक्तूबर को फिर सरकार बनाएगी। कुछ लोग टिकट खरीदकर अब समाज के लोगों को बहकाने का काम कर रहे हैं। भाजपा की सरकार बनते ही सोहना-तावड़ू के रुके हुए विकास कार्य फिर शुरू करवाए जाएंगे।
तेजपाल तंवर ने बृहस्पतिवार को सांचाली, सिलानी व हाजीपुर, जखोपुर व रायपुर व बालूदा गांवों में भी जनसभाएं कीं। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगड़ा, राजेंद्र राघव, राधेश्याम सक्सेना, रामबाबू गुप्ता, वरिष्ठ कार्यकर्ता कृष्ण मुखी, डा. सतीश तंवर, धर्मपाल सैनी नंबरदार, खूबीराम हरिनगर,
कुंदन लाल भारद्वाज, महेंद्र डागर, रमेश ठेकेदार, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि लेखराज वर्तमान मंडल अध्यक्ष गौरव चुघ, महामंत्री मुकेश सैनी, सचिन, रमेश सेन, आईआईटी प्रमुख प्रमोद जांगड़ा, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष बलेश धानिया, पूर्व जिला परिषद चेयरमैन विजेंद्र जैलदार, महिला मोर्चा अध्यक्ष विमला राघव, अनुसूचित मोर्चा से डॉक्टर सुंदरलाल, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता धर्मवीर डागर, अमरावती, शोभा सक्सेना, इंदुबाला सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।