गुरुग्राम, 8 अक्तूबर (हप्र)
रविवार को श्री कृष्ण मंदिर सेक्टर-4 में मैत्री कल्याण मंच के सौजन्य व कैनविन फाउंडेशन के सहयोग से संचालित की जाने वाली धर्मार्थ प्रयोगशाला (लैब) का उद्घाटन हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में एक भारत श्रेष्ठ भारत कमेटी के हरियाणा प्रदेश सह-संयोजक नवीन गोयल ने शिरकत की। इस दौरान स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया, जिसमें लोगों ने विभिन्न बीमारियों की जांच कराई। नवीन गोयल ने कहा कि किसी भी बीमारी का पता लगाने के लिए रक्त की जांच बहुत जरूरी है। हमारे शरीर के संचालन में रक्त की अहम भूमिका होती है। शरीर के किसी भी एक हिस्से में अगर रक्त का संचार ना हो तो हमारा शरीर काफी हद तक प्रभावित हो सकता है।
नवीन गोयल ने कहा कि कैनविन फाउंडेशन का इस प्रयोगशाला के संचालन में बेहतर योगदान रहेगा। जो रक्त की जांच प्राइवेट लैब्स में महंगे दामों में होती हैं, वे यहां सेवा कार्य की तरह नाम मात्र दरों पर की जाएंगी। रक्त जांच की सेवा के उद्देश्य से बनी इस लैब की सुविधा का लाभ क्षेत्र के लोगों को मिलेगा। बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को कम मूल्य दरों पर आम जन को सुलभ कराने के लिए कैनविन फाउंडेशन प्रयासरत है। इसी उद्देश्य से कैनविन ने पॉलिक्लीनिक और आरोगय धाम की शुरुआत की है।
मैत्री कल्याण मंच प्रमुख मनोज भारद्वाज ने कहा कि समाज को किसी न किसी रूप में सहयोग करने के लिए हर संस्था काम कर रही है। मैत्री कल्याण मंच ने कैनविन के साथ मिलकर यहां रक्त की जांच के लिए लैब स्थापित की है। उम्मीद है कि क्षेत्र के लोगों के लिए यह लैब लाभकारी साबित होगी।
इस अवसर पर समाजसेवी एसएस दहिया, यज्ञदत्त शर्मा, एके अनेजा, आरसी खन्ना, संजीव शर्मा, बीएस ढींगरा, आरके शर्मा, एमएस गांधी, ताराचंद राय, सुनील यादव, कर्नल बलबीर यादव, विष्णु गोयल, उत्तम चंद जैन, सुधीर सेवक, एमके बहल, राजन चड्ढा, योगिता कटारिया, सतपाल दहिया, एमआर वर्मा, एएस असूरी, सतीश चोपड़ा, प्रद्युमन जांघू, रामपाल चोपड़ा, अमित चावला, राजकुमार, रवि कंबोज, योगेश कटारिया समेत अनेक लोग मौजूद रहे।