गुरुग्राम, 7 नवंबर (हप्र)
गुरुग्राम में छठ पूजा के अवसर पर विधायक मुकेश शर्मा ने शीतला माता मंदिर पार्किंग में छठ घाट पर संध्या अर्घ्य के समय पहुंचकर व्रतधारी भाइयों, बहनों एवं उनके परिवारजनों से मुलाकात की। उन्होंने सभी को छठ की बधाई और शुभकामनाएं दीं और भगवान सूर्यदेव तथा छठी मैया से सभी की सुख-समृद्धि और आरोग्यता की कामना की।
मुकेश शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि छठ पूजा एकता, भक्ति, श्रद्धा और उमंग का अद्भुत उत्सव है। यह त्योहार सूर्य की पूजा और आस्था का प्रतीक है। उगते और अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा बिहारी समाज की विशेषता है और इसमें प्रकृति, संस्कृति और आस्था के प्रतीक रूप में कठिन साधना और पवित्रता का विशेष महत्व है।
छठ पूजा पर विभिन्न घाटों पर व्रतधारियों के लिए सुविधाओं का विशेष प्रबंध किया गया था। विधायक मुकेश शर्मा ने गुरुग्राम के छठ घाटों पर व्रतधारियों के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि यह त्योहार हमें प्रकृति के साथ जुड़ने और जीवन में संतुलन, स्वास्थ्य और समृद्धि की भावना के लिए प्रोत्साहित करता है।