गुरुग्राम,19 मई (हप्र)
कैबिनेट मंत्री बनवारी लाल ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस ने दलितों और पिछड़ों को कभी मान-सम्मान और उनका हक नहीं दिया। कांग्रेस अब तुष्टिकरण की राजनीति भी खुलकर कर रही है।
बनवारी लाल रविवार को गुरुग्राम स्थित पार्टी कार्यालय गुरुकमल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। बनवारी लाल ने यहां दावा करत हुए कहा कि जनता मोदी और नायब सरकार की नीतियों से खुश है और 10 की 10 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाने को तत्पर है। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता वंदना पोपली भी उपस्थित रहीं।
बनवारी लाल ने कहा कि घमंडिया गठबंधन यह चुनाव सरकार बनाने के लिए नहीं, बल्कि अपनी पार्टियों का अस्तित्व बचाने के लिए लड़ रहा है। इंडी गठबंधन भ्रष्टाचार, घोटालों और तुष्टिकरण की राजनीति करके उसी वोट बैंक को आगे बढ़ाने का गठबंधन है जिसे कांग्रेस आजादी के समय से करती आ रही है। डा. बनवारी लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 10 वर्षों से हर वर्ग की खुशहाली और तरक्की के लिए काम कर रहे हैं।
एक अन्य सवाल पर बनवारी लाल ने कहा कि कांग्रेस के लोग किसानों को भड़काकर अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षा को पूरी करने में लगे हैं। जितना काम किसानों के लिए मोदी सरकार ने किया है, उतना काम कांग्रेस ने 60 सालों में नहीं किया। इस मौके पर जिला महामंत्री रामबीर भाटी, जिला उपाध्यक्ष अजीत यादव, जिला सह मीडिया प्रमुख पवन यादव, नेहा अग्रवाल, राकेश राणा, लोकसभा विस्तारक सत्यवीर गांधी उपस्थित रहे।