गुरुग्राम, 12 दिसंबर (हप्र)
साइबर फ्रॉड का शिकार हुई महिला के बैंक अकाउंट की राशि को न केवल साइबर फ्रॉड से बचाया गया बल्कि उसे महिला के बैंक खाते में वापस क्रेडिट किया गया। पीड़ित महिला ने हरियाणा पुलिस का पत्र लिखकर आभार जताया है।
मामला अक्टूबर 2023 का है। गुरुग्राम के सेक्टर 10ए की निवासी साक्षी गुप्ता को एक नंबर से फोन आया जिसमें व्यक्ति ने स्वयं को कोरियर सर्विस का प्रतिनिधि बताया और महिला का फोन मुंबई क्राइम ब्रांच में ट्रांसफर करने की बात कही। फोन ट्रांसफर होने के बाद व्यक्ति ने स्वयं को पुलिस का अधिकारी बताया और कहा कि उनका आधार कार्ड अवैध गतिविधियों में संलिप्त है और महिला को इसकी शिकायत स्काइप चैट का एक लिंक भेजते हुए ऑनलाइन माध्यम से शिकायत दर्ज करने के लिए कहा। आरोपी ने कहा कि महिला का आधार मनी लांड्रिंग में संलिप्त है और वे दिए गए लिंक पर क्लिक पर शिकायत दर्ज करें और धनराशि को ट्रांसफर करें ताकि वेरिफिकेशन हो सके। उनका पैसा 15 मिनट में उन्हें रिफंड कर दिया जाएगा। महिला ने बताई गई प्रक्रिया को पूरा किया और बैंक खाते में दो ट्रांजेक्शन 2,80,931 तथा 3,92,008 रुपये की कर दी। कुछ समय बाद जब महिला का पैसा वापस नहीं आया तो महिला को संदेह हुआ कि वह फ्रॉड का शिकार हो गई है।