गुरुग्राम, 7 सितंबर (हप्र)
नूंह जिले की फिरोजपुरझिरका विधानसभा से विधायक एवं कांग्रेस के उम्मीदवार मामन खान इंजीनियर टिकट मिलने के बाद पहली बार अपने गृह जिले नूंह पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने नूंह जिले की सीमा के गांव बाई की डंडा प्रवेश से लेकर उनकी विधानसभा फिरोजपुरझिरका तक उनका स्वागत किया। मामन खान इंजीनियर ने पत्रकारों से कहा कि वह दोबारा से कांग्रेस की टिकट देने पर आलाकमान का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।
केंद्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व के सभी नेताओं को उन्होंने टिकट देने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस बार हरियाणा में पूर्ण बहुमत की सरकार बन रही है। जनता को साथ लेकर हरियाणा में सरकार बनेगी। मामन खान इंजीनियर से जब विपक्ष द्वारा दागी व जेल में रहने वाले उम्मीदवारों को टिकट देने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी तक उनको कोर्ट द्वारा दोषी करार नहीं दिया गया है। ऐसे में विपक्ष इस तरह के आरोप-प्रत्यारोप लगाता रहता है। नूंह से आफताब अहमद, फिरोजपुर झिरका से मामन खान इंजीनियर और पुनहाना से मोहम्मद इलियास को उम्मीदवार बनाया गया है। कांग्रेस कि इस जिले में पकड़ मजबूत है। विधानसभा चुनाव 2019 में तीनों सीट कांग्रेस के खाते में गई थी तो 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर को तकरीबन ढाई लाख वोटों की लीड इस इलाके के लोगों ने दी थी। जिसकी वजह से गुरुग्राम लोकसभा में रोचक मुकाबला देखने को मिला था।