गुरुग्राम, 30 मार्च (हप्र)
गांव ख्वासपुर के बाबा बेरकी धाम परिसर में वार्षिक मेले का आयोजन किया गया। इस मौके पर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इसमें भारत केसरी, एशिया चैंपियन समेत नामी पहलवानों ने जोर आजमाया।
दंगल की शुरुआत आश्रम के महंत योगी बाबा अमरनाथ महाराज ने पहलवानों के हाथ मिलवाकर की। दंगल की प्रथम 51 हजार इनाम की कुश्ती हिंद केसरी संजय गुर्जर ने जितेंद्र पहलवान मोखरा छतरसाल स्टेडियम दिल्ली को हराकर अपने नाम की। 31 हजार रुपये की कुश्ती में भारत केसरी वीर पहलवान भगत सिंह अखाड़ा रोहतक व भारत केसरी प्रवेश पहलवान सोनीपत के बीच बराबरी पर छूटी। 21 हजार रुपये की कुश्ती पप्पू पहलवान ख्वासपुर सोनीपत ने पवन शास्त्री अखाड़ा झज्जर के पहलवान नीरज को हराकर अपने नाम की। इसके साथ ही दर्जनों इनामी कुश्तियों में पहलवानों ने अपना दम दिखाया। आयोजन के दौरान राम किशन अखाडा मोकलवास के पहलवानों का खूब बोलबाला रहा। इस मौके पर जिला पार्षद विजय पाल शंटी, पूर्व सरपंच इंद्रराज सिंह, पूर्व सरपंच विकास यादव आदि मौजूद रहे।