गुरुग्राम, 15 नवंबर (हप्र)
हरियाणा विधानसभा के पहले सत्र में पटौदी से विधायक बिमला चौधरी ने हलके के विकास के लिए कई मुद्दे और समस्याओं को उठाया, विधानसभा सत्र में बिमला चौधरी ने पटौदी में लगने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए चारों तरफ बाइपास बनाये जाने की मांग रखी।
उन्होंने कहा कि अगर शहर के चारों तरफ बाइपास बनाया जाए तो जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी, बिमला चौधरी ने विधानसभा सत्र में कहा कि बिलासपुर चौक फ्लावर का कार्य काफी समय से लंबित पड़ा है और यह कार्य केंद्र और राज्य सरकार के अधीन आता है इस कार्य को जल्द पूरा कराया जाए ताकि बिलासपुर चौक पर लगने वाले जाम से निजात मिल सके।
उन्होंने सदन को अवगत कराया कि बिलासपुर चौक पर आये दिन हादसे होते रहते हैं जिसके कारण लोगों की जान और माल की हानि हो रही है।
इसके अलावा गुरुग्राम से रेवाड़ी वाया पटौदी फोरलेन का हाईवे बन रहा है, जिसका कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है। इसे भी जल्द पूरा करने की मांग उठाई इसके अलावा मानेसर नगर निगम क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या काफी बढ़ रही है, जिसे दूर करने के लिए राज्य सरकार कोई ठोस कदम उठाए,ताकि पीने के पानी की समस्या से निजात मिल सके। उन्होंने किसानों को आ रही खाद की समस्या को लेकर भी मांग उठाई।