गुरुग्राम, 2 नवंबर (हप्र)
सूर्य उपासना के पावन पर्व छठ पूजा के उपलक्ष्य में शनिवार को विधायक मुकेश शर्मा ने शीतला माता मंदिर परिसर में छठ घाट का भूमि पूजन किया। इस आयोजन का उद्देश्य छठ पूजा के श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं की व्यवस्था करना है, जिससे वे सुगमता से पूजा-अर्चना कर सकें।
भूमि पूजन के दौरान विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि सूर्य देव की आराधना के पर्व छठ पूजा के लिए यह घाट विशेष रूप से समर्पित है। हमारा उद्देश्य है कि श्रद्धालु इस घाट पर आकर सूर्य देव की पूजा सुगमता से कर सकें। भगवान सूर्य की कृपा से सभी भक्तजनों का यह पर्व सफलतापूर्वक संपन्न हो, यही हमारी कामना है।
विधायक शर्मा ने बताया कि छठ पूजा में छठ घाट की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है, क्योंकि यह श्रद्धालुओं के समर्पण और आस्था का प्रतीक है। इस घाट का निर्माण क्षेत्र की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करते हुए किया जा रहा है।
छठ पूजा मुख्यतः बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में मनाया जाने वाला पर्व है, लेकिन अब यह देश के अन्य हिस्सों में भी धूमधाम से मनाया जाने लगा है।
गुरुग्राम जैसे महानगरों में भी इसका विशेष महत्व है, जहां प्रवासी समुदाय इस पर्व को पूरी श्रद्धा और समर्पण के साथ मनाते हैं। विधायक मुकेश शर्मा ने गऊशाला ऑटो मार्केट में विश्वकर्मा पूजा के पावन अवसर पर यज्ञ समारोह एवं भंडारे में भाग लिया। इस मौके पर विधायक शर्मा ने आयोजन की सफलता के लिए सेवाभावी साथियों का आभार व्यक्त किया।