गुरुग्राम, 18 जुलाई (हप्र)
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश का एक समान विकास सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए मंगलवार को प्रदेशवासियों को विकास परियोजनाओं की सौगात दी। नूंह के फिरोजपुर झिरका से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री ने प्रदेशभर में 2741 करोड़ रुपये की 347 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में 1270 करोड़ रुपये की लागत की 157 परियोजाओं का उद्घाटन तथा 1462 करोड़ रुपये की लागत की 190 परियाजनाओं का शिलान्यास शामिल है। मुख्यमंत्री ने नूंह जिले की भी 305 करोड़ रुपये की 9 परियोजनाओं को जिला वासियों को समर्पित किया। जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में मंत्रियों, सांसदों और विधायकों ने विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने नूंह विधानसभा क्षेत्र के 66 गांवों के लिए 4 नई पेयजल परियोजनाओं की घोषणा की। इस पर लगभग 306 करोड़ रुपए खर्च होंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पिछले साढ़े 8 साल से चली आ रही विकास की गति को आज की परियोजनाओं ने ऐतिहासिक बना दिया है। इससे पहले डिजिटल माध्यम से 6 बार पूरे प्रदेश में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया है, जिससे लगभग साढ़े 12 हजार करोड़ रुपये की लागत की 1100 से अधिक परियोजनाएं जनता को समर्पित की गई हैं। आज की परियोजनाओं की 2741 करोड़ की लागत जोड़ने पर यह 15 हजार करोड़ हो जाती है।
पिछली सरकार में भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद होता था : मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों के समय जो कुछ होता था वह हमारे कार्यकाल में नहीं हो रहा, अब फर्क साफ दिखता है। पिछली सरकार में भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद होता था, जिससे हमारी सरकार ने निजात दिलाई है। पहले दबंग लोगों द्वारा गरीब व्यक्ति के अधिकारों का हनन होता था। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे विश्वास दिलाते हैं कि अब किसी गरीब आदमी के ऊपर होने वाले अन्याय को सहन नहीं किया जाएगा, सबको न्याय मिलेगा और सबको अपना अधिकार मिलेगा, सबके अधिकार सुरक्षित रखेंगे।
कांग्रेस के नेता बेरोजगारी के नाम पर करते हैं भ्रामक प्रचार : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस के नेता बेरोजगारी के नाम पर भ्रामक प्रचार करते हैं। उन्होंने एक मैगजीन की तरफ इशारा करते हुए कहा की हरियाणा में कभी 35 प्रतिशत, कभी 40 प्रतिशत तक बेरोजगारी दिखाते हैं, जबकि वास्तविकता यह है कि किसी भी विकासशील व विकसित प्रदेश में 6-7 प्रतिशत बेरोजगारी स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि कुछ नेता मजाक में कहते हैं कि यह तो पोर्टल की सरकार है, हम स्वीकार करते हैं कि हां पोर्टल की सरकार है। वास्तविकता यह है कि यदि हम 100 से ज्यादा एप और पोर्टल नहीं बनाते तो लोगों को घर बैठे योजनाओं का लाभ नहीं मिलता।
उन्होंने कहा कि नूंह जिले में जहां पहले बिजली, पानी नहीं था। सड़कों की भी बुरी हालत थी, आज उन स्थानों पर पानी की कोई कमी नहीं है। नूंह हलके में अब पेयजल परियोजनाओं से लोगों को पानी खरीदना नहीं पड़ेगा। इस अवसर पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल, सोहना के विधायक संजय सिंह, वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जाकिर हुसैन, पूर्व विधायक नसीम अहमद सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
किसानों को दिया सबसे ज्यादा मुआवजा
मनोहर लाल ने कहा कि पिछले 10 साल की सरकार या उससे पहले भी जितनी सरकारें रही हैं, उन सब सरकारों यानी जब से हरियाणा बना है तबसे सबसे ज्यादा पिछले 8.5 साल में हमारी सरकार ने मुआवजा किसानों को दिया है। इसके अलावा, राज्य सरकार ने 5600 गांवों में 24 घंटे बिजली देने का काम किया है। बहुत सरकारे आई, जिन्होंने 24 घंटे बिजली देने के नारे दिए लेकिन कोई भी 150 गांवों से ज्यादा कवर नहीं कर पाए। आशा है कि इस साल के अंत तक सभी 6200 गांवों में 24 घंटे बिजली पहुंच जाएगी।