गुरुग्राम, 2 नवंबर (हप्र)
आर्टेमिस अस्पताल द्वारा ओल्ड गुरुग्राम सिविल लाइंस में हरियाणा दिवस पर इंडिगो डायग्नोस्टिक सेंटर के परिसर में पैथोलॉजी की बेहतर उच्च गुणवत्ता युक्त लैब शुरू की गई है। अस्पताल के ग्रुप हेड (सेल्स एंड मार्केटिंग) असगर अली ने बताया कि ओल्ड गुरुग्राम में लैब में सप्ताह के 7 दिन सुबह 7 से शाम 7:30 बजे तक सभी प्रकार के टेस्ट करवाये जा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि यह सुविधा शुरू हो जाने से ओल्ड गुरुग्राम के समस्त निवासियों को जांच व अन्य तरह की स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकंगी। अधिक से अधिक रोगियों की जांच कर स्वास्थ्य लाभ दिलाया जा सके।
उन्होंने यह भी बताया कि ओल्ड गुरुग्राम में इस प्रकार की पहली सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने बताया कि लैब में हर तरह की उच्च तकनीक के इक्विपमेंट्स हैं जो रोगियों की चिकित्सा हेतु गुणवत्तायुक्त रिपोर्ट सुनिश्चित करते हैं। उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ ओल्ड गुरुग्राम के रोगियों को उनके निवास स्थान के नजदीक टेस्ट करवाने की सुविधा मिल सकेगी और इसे किफायती बनाने का प्रयास भी किया जायेगा।