गुरुग्राम, 6 जून ( हप्र)
सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा के गुरुग्राम मंडल से संबंधित भजन पार्टियां, खंड प्रचार कार्यकर्ता तथा सूचीबद्ध पार्टियों को गीत, संगीत व प्रस्तुति की नई विद्याओं में पारंगत करने के उद्देश्य से बृहस्पतिवार को डीसी निशांत कुमार यादव ने तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया। सेक्टर-27 स्थित कम्युनिटी सेंटर में आयोजित कार्यशाला में गुरुग्राम के डीआईपीआरओ बिजेंद्र कुमार ने पौधा भेंट कर डीसी निशांत कुमार यादव का स्वागत किया। इस दौरान रेवाड़ी के डीआईपीआरओ दिनेश कुमार व झज्जर के डीआईपीआरओ कुलदीप बांगड़ भी उपस्थित रहे।
डीसी निशांत यादव ने कहा कि जनकल्याण की नीतियां बनाना सरकार का काम है, लेकिन वो नीतियां तभी सार्थक होती हैं। जब पात्र लाभार्थी तक उसका सीधा प्रचार हो। ऐसे में शासन-प्रशासन और आम जनता के बीच सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग से संबंधित भजन पार्टियां, खंड प्रचार कार्यकर्ता तथा सूचीबद्ध पार्टियां अहम रोल अदा करती हैं। उन्होंने कहा कि बदलते परिवेश के साथ प्रचार के माध्यम में, खासकर शहरी क्षेत्र में व्यापक बदलाव हुए हैं, लेकिन भजन पार्टियों व खंड प्रचार कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाने वाला प्रचार सबसे प्रखर है। उन्होंने कहा कि आज आप लोगों की जिन लोगों के साथ प्रतिस्पर्धा है उनके पास टीवी, रेडियो व मोबाइल जैसे बड़े संसाधन हैं, लेकिन आपके पास जो लोक कला है उसकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती। इस मौके पर डीआईपीआरओ बिजेंद्र कुमार ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और तीन दिवसीय कार्यशाला की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि चंडीगढ़ मुख्यालय से मिले निर्देशों के तहत प्रत्येक वर्ष प्रदेशभर में ऐसी मंडल स्तरीय कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है।