गुरुग्राम, 8 नवंबर (हप्र)
हरियाणा तीरंदाजी संघ द्वारा आयोजित 39वीं महिला राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में सोहना स्टेडियम में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल 7 गोल्ड, 8 सिल्वर मेडल सहित 15 मेडल जीते। यह प्रतियोगिता गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित हुई थी।
खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत और अचूक निशाने से विभिन्न राउंड में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते। अंडर-10 कंपाउंड राउंड में याना ने इंडिविजुअल गोल्ड जीता, वहीं अंडर-15 टीम इवेंट में देवकी यादव, याना और नव्या ने सिल्वर मेडल जीता। अंडर-17 राउंड में कनिका और रिशा ने सिल्वर मेडल, जबकि तन्वी ने अंडर-17 कंपाउंड राउंड में गोल्ड मेडल जीता। अंडर-20 जूनियर वर्ग में श्वेता ने गोल्ड और टीम इवेंट में श्वेता, रिशा और कनिका ने सिल्वर मेडल जीते।
खेल विभाग के जिला तीरंदाजी कोच भगवत सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। खेल विभाग के डिप्टी डायरेक्टर गिरिराज सिंह और उपमंडल अधिकारी होशियार सिंह ने खिलाड़ियों को बधाई दी और भविष्य में उन्हें अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।