गुरुग्राम, 8 नवंबर (हप्र)
पिछले वर्ष दंगों का शिकार हुए जिला नूंह में आज पुलिस द्वारा गठित विशेष दंगा रोधक बल ने रिहर्सल की है। दंगा नियंत्रण के लिए बनाई गई विशेष पुलिस फोर्स की आज पुलिस लाइन नूंह में ड्रिल आयोजित की गई, जिसमें पुलिस अधिकारियों ने निरीक्षण कर जवानों को अहम दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान फोर्स के सभी जवानों को इक्विपमेंट दुरुस्त रखने की हिदायत दी गई।
पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप के निर्देशानुसार 2 कंपनियों का गठन किया गया, जिसमें प्रत्येक कंपनी में 107 जवान होंगे और प्रत्येक कंपनी में 3 प्लाटून बनाई गई हैं। प्रत्येक कंपनी का कमांडर डीएसपी रैंक तथा सेकेंड कमांडर इंस्पेक्टर रैंक का अधिकारी होगा और प्लाटून कमांडर सब इंस्पेक्टर तथा सेकेंड कमांडर एएसआई होगा। कंपनी के जवान लाठी डंडा, टियर गैस और सक्षम आधुनिक हथियार के साथ एक कॉल की तैयारी की पोजिशन में रहेंगे। एसपी विजय प्रताप ने बताया कि सभी जवानों को एक साथ संदेश पंहुचाने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप तैयार किया जा रहा है जिससे सभी जवानों को एक समय पर निर्देश दिए जा सकेंगे, जिससे सभी जवानों को तुरंत पता चल जाएगा की किसी स्थान पर किसी भी प्रकार की विपरीत परिस्थितियों को तुरंत नियंत्रण में लाया जा सकेगा।