गुरुग्राम, 11 नवंबर (हप्र)
उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुरुग्राम में ढांचागत तंत्र को विकसित करने के लिए धरातल पर ऐसी योजनाएं तैयार की जाएं जिनका नागरिकों को जल्द से जल्द लाभ मिले। साथ ही सड़क, सीवरेज व जल निकासी से जुड़े कार्यों को शीघ्रता से पूरा किया जाए। उन्होंने यह निर्देश सोमवार को गुरुग्राम-झज्जर मार्ग पर गांव धनकोट के समीप सड़क, यातायात प्रबंधन व जलनिकासी के इंतजामों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए। गुरुग्राम-फरुखनगर-झज्जर मार्ग पर गांव धनकोट और गुरुग्राम नहर पर यह खस्ताहाल मार्ग पिछले 10 वर्ष से भारी यातायात जाम और नागरिकों की सुविधा का केंद्र बिंदु बना हुआ है और यह बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है।
राव नरबीर सिंह ने कहा कि झज्जर मार्ग के जरिए गुरुग्राम शहर में प्रदेश के अन्य जिलों की कनेक्टिविटी है। ऐसे में इस सड़क पर यातायात का दबाव रहता है। उन्होंने धनकोट के समीप नहर पर अतिरिक्त स्लैब डालकर या कोई अन्य विकल्प तलाश कर यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने गांव धनवापुर के समीप होने वाले जलभराव के समाधान के भी निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने एक महीने के भीतर इस समस्या का समाधान करने की बात कही। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भी कैबिनेट मंत्री को अपनी विभिन्न मांगों के अवगत कराया। इस अवसर पर नगर निगम गुरुग्राम के एडिशनल कमिश्नर वाईएस गुप्ता, चीफ इंजीनियर मनोज यादव, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता प्रवीण चौधरी, एक्सईएन गजेंद्र सिंह, जीएमडीए के एक्सईएन विकास मलिक सहित अन्य अधिकारl भी उपस्थित रहे।