गुरुग्राम, 7 नवंबर (हप्र)
राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग पंचकूला द्वारा नूंह जिले के निजी स्कूल की बसों का औचक निरीक्षण किया गया। बाल आयोग के आदेशानुसार जिला स्तरीय निरीक्षण टीम का गठन किया गया, जिसकी अगुवाई हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग पंचकूला के सदस्यों सुमन राणा व गणेश कुमार ने की। टीम का नेतृत्व करते हुए हरियाणा बाल आयोग, पंचकूला के सदस्यों सुमन राणा व गणेश कुमार बताया पूरे हरियाणा राज्य में आज फिर से परिवहन विभाग हरियाणा द्वारा निर्धारित सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी अधिनियम के तहत दी गई। 28 शर्तों की अनुपालना की मॉनिटरिंग की शुरुआत की जा चुकी है, जिसके तहत जिला स्तर पर सभी संबंधित विभागों की टीम बनाकर स्कूल बसों का निरीक्षण किया जा रहा है। आज नूंह से इसकी पुन: शुरुआत की गयी। इस दौरान कुछ स्कूलों की बसों में कुछ खामियां मिली जिसकी तुरंत प्रभाव से सुधारीकरण के लिए सभी स्कूल प्रबंधकों को सख्त हिदायतें दी गई तथा मौके पर आरटीए व ट्रैफिक पुलिस नूंह द्वारा कुछ स्कूल बसों के चालान भी किए गए। बाल आयोग के सदस्य गणेश कुमार व सुमन राणा ने बताया कि टीम द्वारा जिले के 25 स्कूलों पर सात हजार रुपए के चालान किए गए है। इस अवसर पर ट्रैफिक पुलिस से प्रताप सिंह, सतपाल यादव, जिला बाल संरक्षण अधिकारी आबिद हुसैन, बाल सरंक्षण इकाई के चैयरमेन राजेश छौक्कर, एफएलएन कॉर्डिनेटर कुसुम मलिक, शक्ति वाहिनी सुरेंद्र सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।