गुरुग्राम, 16 नवंबर (हप्र)
नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि केन्द्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान का तीसरा चरण लागू कर दिया गया है। इसके तहत सभी प्रकार की निर्माण एवं तोड़फोड़ अर्थात सीएंडडी गतिविधियों पर रोक लगाई हुई है। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में इसकी दृढ़ता से पालना हो तथा लगातार निगरानी करते हुए उल्लंघनकर्ताओं पर नियमानुसार कार्रवाई करें।
उक्त निर्देश निगमायुक्त ने शनिवार को अपने कार्यालय में आयोजित बैठक में दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ग्रैप नियमों की पालना के तहत सड़कों व पेड़ों पर लगातार पानी का छिड़काव करवाते रहें, ताकि हवा में धूलकण न उड़ें। इसके साथ ही मुख्य सड़कों की सफाई के लिए लगी मैकेनाइज्ड स्वीपिंग मशीनों की भी लगातार निगरानी करते रहें। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि स्वीपिंग मशीनों के लिए निर्धारित रूटों पर धूल ना दिखाई दे। अगर धूल मिलती है, तो यह समझा जाएगा कि मशीन द्वारा अपना कार्य सही ढंग से नहीं किया जा रहा है।