गुरुग्राम, 3 सितंबर (हप्र)
यहां भारत विकास परिषद की अन्नपूर्णा रसोई में विवेकानंद शाखा के पांचवें स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा के प्रमुख एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत कमेटी के प्रदेश सह-संयोजक नवीन गोयल ने गुरुग्राम से चंडीगढ़ तक सीधी ट्रेन का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि जिसकी जरूरत गुरुग्राम समेत पूरे अहीरवाल को है। नवीन गोयल ने कहा कि गुरुग्राम जहां हरियाणा की आर्थिक राजधानी है तो चंडीगढ़ प्रशासनिक राजधानी है। ऐसे में जरूरी है कि इन दोनों के बीच का सफर सुहावना और सुलभ हो। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में ओमप्रकाश कथूरिया, अनिल बंसल, केडी गर्ग, प्रदीप शर्मा, वैश्य समाज सेक्टर-4 के पूर्व प्रधान आरबी सिंगला, विजय अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण शर्मा, सतीश ग्रोवर समेत अनेक लोग मौजूद रहे। नवीन ने कहा कि जयपुर से गुरुग्राम होते हुए दिल्ली तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का विस्तार चंडीगढ़ तक किया जाए। अगर इस ट्रेन को गुरुग्राम, दिल्ली से आगे चंडीगढ़ तक संचालित किया जाए तो सैकड़ों यात्रियों को सहूलियत होगी।