गुरुग्राम, 20 सितंबर (हप्र)
गुड़गांव विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल ने कहा कि हम क्षेत्र के विकास का मकसद लेकर चुनाव लड़ रहे हैं। हमें किसी से कोई द्वेष नहीं है। इसके बावजूद भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा हमारे लोगों को धमकियां देना निंदनीय है। इस तरह से चुनाव में माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। यह बात उन्होंने शुक्रवार को सेक्टर-17 स्थित माधव भवन में पत्रकार वार्ता में कही। जिस समर्थक को धमकी दी गई है, उन्होंने भी पूरा घटनाक्रम यहां साझा किया। इस अवसर पर डॉ. डीपी गोयल, बंटी पाहुजा, गजेंद्र गुप्ता, गगन गोयल, धर्मबीर बागोरिया समेत अनेक साथी, कार्यकर्ता मौजूद रहे। नवीन ने कहा कि पार्टी ने हमारी टिकट काटी तो हम कुछ नहीं बोले। हम जनता के बीच गए। लोगों ने एक स्वर में चुनाव लड़ने की बात कही। गुड़गांव की जनता ने नामांकन को ऐतिहासिक बनाया। इसके बाद हम शांतिपूर्वक अपना प्रचार जनता के साथ मिलकर कर रहे हैं। इसी बीच भाजपा प्रत्याशी के लोगों द्वारा हमारे समर्थकों के साथ बदसलूकी करनी शुरू कर दी है। कहीं पोस्टर फाड़े जा रहे हैं। यह किस तरह की राजनीति है। गुड़गांव से भाजपा प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं द्वारा पोस्टर फाड़े जाने की गोयल ने निंदा की। उन्होंने यह भी बताया कि दूसरे दल के लोगों ने हमारे पटके पहनकर हमारे ही पोस्टर फाड़े।