गुरुग्राम, 17 सितंबर (हप्र)
चुनावी माहौल के बीच मंगलवार को निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल ने शहर में अनेक धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में शिरकत करके लोगों के समक्ष अपना विजन रखा। उन्होंने गुरुग्राम से समस्याएं खत्म करके शहर को हकीकत में मिलेनियम सिटी व सिटी ब्यूटीफुल बनाने की बात कही।
गुड़गांव विधानसभा से प्रत्याशी नवीन गोयल ने शहर में कई जगह गणेश पूजा व प्रतिमा विसर्जन और विश्वकर्मा पूजन कार्यक्रमों में शिरकत की। गुरुग्राम के बेहतर भविष्य को लेकर अपने लिए वोट भी मांगे। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम की बेहतरी के लिए यहां की जनता ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया है। हम सकारात्मक राजनीति करके गुरुग्राम की भलाई के लिए काम कर रहे हैं और करते रहेंगे। गुरुग्राम की 36 बिरादरी उनका चुनाव लड़ रही है, यही उनकी सफलता है।
उन्होंने कहा कि गुरुग्राम की तरक्की के रास्ते 5 अक्तूबर को यहां की जनता गिलास के निशान पर ऐतिहासिक वोट डालकर खोलेगी। आठ अक्तूबर को वह दिन होगा, जब गुरुग्राम जीतेगा। गुरुग्राम की जीत के साथ ही यहां की समस्याओं के समाधान के लिए युद्ध स्तर पर काम शुरू होगा।