गुरुग्राम, 18 सितंबर (हप्र)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े के दौरान गुरुग्राम में हरियाणा का सब से बड़ा तीसरा रक्तदान कैम्प लगाया गया। भाजपा ने हरियाणा में 18 हजार यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा है, जिसमें से गुरुग्राम में ही लगभग 1407 यूनिट रक्तदान हुआ है। न्यू काॅलोनी के जितेंद्र बहल पार्क में लगे रक्तदान शिविर में लगभग 1121 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया।
भाजपा प्रवक्ता यशपाल बतरा ने बताया न्यू कॉलोनी के जितेंद्र बहल पार्क में लगे रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल पहुंची थीं। दुग्गल ने तो रक्तदान भी किया। भाजपा का हरेक कार्यकर्ता तो रक्तदान करने में हिस्सा ले रहा है, साथ ही आम आदमी ने भी सेवा के इस काम को करते हुए महादान किया। एकत्रित किए गए इस ब्लड से हजारों लोगों की जान बचाई जा सकेगी। 2 अक्तूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा के दौरान पार्टी के कार्यकर्ता रक्तदान के अलावा अन्य सेवा कार्य में लगे हुए हैं। रिकार्ड तोड़ रक्तदान होने पर भाजपा प्रवक्ता एवं अखिल भारतीय समरस हिंदू एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल बतरा ने पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का भी आभार जताया।
इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर रक्तदान के कार्यक्रम में जिले को 800 यूनिट रक्तदान इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा गया था। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक कार्यकर्ताओं ने 286 यूनिट पहले चरण में प्राप्त किया था और बाकी अगले चरण में प्राप्त किया जाएगा। इसके अलावा न्यू कॉलोनी में 1121 यूनिट रक्तदान अलग से इकट्ठा किया गया है जिसमें प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष भी मौजूद थीं।