नारनौल, 6 मार्च (हप्र)
क्षेत्र में साइबर फ्रॉड के दो मामले सामने आए हैं जिसमें एक महिला से 47 हजार रुपए और दूसरे मामले में एक व्यक्ति से 70 हजार रुपए का ट्रांजेक्शन करवा लिया गया। दोनों ने ही इस बारे में पुलिस में शिकायत दी है। व्यक्ति से ऑनलाइन सस्ता मोबाइल फोन खरीदने का लालच देकर फ्रॉड किया गया जबकि महिला को उसके पिता के अकाउंट में पैसे डालने की बात कह कर फ्रॉड किया गया है।
नांगल चौधरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव नायण निवासी एक प्राइवेट अध्यापक पवन कुमार को एक महंगा मोबाइल सस्ते रेट पर खरीदना महंगा पड़ गया। अध्यापक ने बताया कि उसके पास किसी व्यक्ति का मैसेज आया है कि वह सीआईएसफ में नौकरी करता है तथा अपना 1 लाख 29 हजार रुपए वाला मोबाइल केवल 32500 रुपए में ही दे देगा। इसके बाद उसने उसे व्यक्ति से बात की तो उसने 8999 रुपए दो बार फोन पे पर भेजने की बात कही। इसके बाद उसने फिर 12500 तथा फिर 12500 फोन पे से मंगवा कर कल 70495 रुपए अलग-अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से मंगवा लिए, लेकिन अपना मोबाइल उसने नहीं भिजवाया।
वहीं दूसरी ओर गांव बापड़ोली की रहने वाली दीपिका कुमारी ने बताया कि उसके पास राकेश नाम के व्यक्ति का फोन आया तथा उसने कहा कि वह जयपुर से बोल रहा है। आपके पापा ने आपके अकाउंट में 13 हजार रुपए डालने के लिए बोला है। इस प्रकार उसने पहले उसके पास 10 हजार का मैसेज कर दिया। उसके बाद उसने 30 हजार का मैसेज कर दिया। फिर उसका फोन आया कि गलती से रुपए ज्यादा डाल दिए। इस तरह के मैसेज उसने दो-तीन बार किया, जो मैसेज फ्रॉड थे तथा उसके अकाउंट में कोई पैसा नहीं आया। फिर उसने कहा कि उसके अकाउंट में गलती से ज्यादा रुपए डल गए हैं। वह वापस उसको 47000 रुपए कर दे। जिस पर उसने 47000 रुपए नगद गूगल पे करवा दिए।