गोहाना, 14 अक्तूबर (निस)
शहर के देवी नगर की रहने वाले बीएसएफ जवान के खाते से साइबर ठगों ने 1 लाख 60 हजार रुपये निकाल लिए। देवी नगर की रहने वाली आशा देवी ने पुलिस को शिकायत दी कि उनके पति जोगेंद्र सिंह बीएसएफ में कार्यरत हैं। आशा और उनके पति का एसबीआई की गोहाना शाखा में संयुक्त खाता है। जोगेंद्र प्लाट खरीदना चाहता था और उसने अपने खाते में वेतन में से करीब 1 लाख 61 हजार रुपये बचा रखे थे। अक्तूबर माह में जोगेंद्र ने अपनी पत्नी से फोन पर प्लाट के सौदे के लिए पैसे निकलवाने के लिए कहा। आशा देवी बैंक में एक लाख रुपये निकलवाने पहुंची तो उसे ठगी का पता चला। खाते से 19 सितंबर से 26 सितंबर के बीच में अलग-अलग से 1 लाख 60 हजार रुपये निकले लिए। सोनीपत, हिसार व हांसी के एटीएम से रुपये निकाले गए हैं। आशा देवी का कहना है कि उससे और उनके पति से किसी ने खाते के संबंध में कोई जानकारी नहीं मांगी। ए.टी.एम. कार्ड भी उनके पास ही है। आशा देवी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।