जींद, 21 जून (हप्र)
अज्ञात व्यक्ति ने जानकार बनकर खाते के साथ धोखाधड़ी कर एक लाख 50 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए। धोखाधड़ी होने के बारे में पता चलने पर जब रुपए वापस करने को कहा तो रुपए वापस नहीं किए। सिविल लाइन थाना पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। निर्जन गांव के राहुल ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका एक खाता एक्सिस बैंक में है। जिस पर वह गूगल पे चलाता है। दूसरा खाता आंध्रा बैंक में है जिस पर वह फोन पे प्रयोग करता है। 13 जून को उसके उसके चाचा रणबीर के फोन नम्बर पर एक कॉल आई। अज्ञात व्यक्ति ने खुद को जानकार बताया और कहा कि वह मास्टर जी बोल रहा है। उनकी भी जान पहचान में गांव मुंडवाल से एक मास्टर जानकार है। उसके चाचा ने उसके नम्बर को मास्टर जी का नम्बर समझकर बातचीत करनी शुरू कर दी।
अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि उसे किसी से 20 हजार रुपए लेनेे हैं और वह गूगल पे से पैसे भेजेगा। इसलिए तुम उससे गुगल पे के माध्यम से पैसे डलवा लो। फिर वह कभी आतेजाते नकद रुपए ले लेगा। फिर उसने अज्ञात व्यक्ति के साथ बात की। उसने पहले फोन पर एक रुपए डलवाने को कहा तो उसने उसके खाते में एक रुपया गूगल पे से डाल दिया। उसके बाद उसने 19999 रुपए डलवाने बारे कहा तो उसके खाते में गूगल पे के माध्यम से डलवा दिए, लेकिन उसने ट्रांजेक्शन फेल का मैसेज किया। फिर उसने कई बार ट्रांजेक्शन की, लेकिन हर बार ट्रांजेक्शन फेल बताई। उसने कहा कि गुगल पे काम नहीं कर रहा। इसलिए तुम फोन पे के माध्यम से पेमेंट कर दो। फिर उसने फोन पे के माध्यम से कई बार में एक लाख 40 हजार 300 रुपए उसके खाते में भेज दिए। बैंक से बाद में मैसेज आने शुरू हुए तो उसके पैसे कटने का पता चला। उसने दोबारा उस व्यक्ति से फोन करके अपने पैसे कटने बारे बताया और रुपए वापस करने को कहा, लेकिन फिर उसने रुपए वापस नहीं किए। जांच अधिकारी एसआई लालजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दिन दहाड़े दुकानदार से लूटे 2 मोबाइल
भवन रोड पर 2 बदमाश दिनदहाड़े एक दुकान में घुसकर दुकानदार को पिस्तौल दिखाकर 2 मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और दुकानदार तथा अन्य लोगों से पूछताछ की, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने दुकानदार योगेश की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ लूट की वारदात को अंजाम देने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। शहर में बाल भवन रोड स्थित एक मोबाइल फोन की दुकान के मालिक योगेश ने सिटी पुलिस को दिए बयान में बताया कि सोमवार दोपहर को वह दुकान पर था। इस दौरान 2 युवक बाइक पर आए। जिनमें एक युवक ने हेलमेट डाला हुआ था और एक युवक मुंह पर मास्क तथा सिर पर कपड़ा लपेटे हुए था। इस दौरान उन्होंने आते ही मोबाइल फोन दिखाने के लिए कहा। तभी एक युवक ने पिस्तोल निकाला और उसे दिखाते हुए दोनों मोबाइल सहित बाइक पर सवार होकर भाग गए। सिटी थाना प्रभारी डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि लूट की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने आसपास भी पूछताछ की है, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
टक्कर में बाइक सवार की मौत
पेगां लिंक मार्ग पर बीती शाम ट्रैक्टर व बाइक की भिंड़त में मां, बेटी व एक व्यक्ति समेत तीन लोग घायल हो गए। परिजनों ने घायलों को जींद के सिविल अस्पताल में दाखिल कराया, जहां से चिकित्सकों ने व्यक्ति की गंभीर हालात को देखते हुए पीजीआई रोहतक भेज दिया। पुलिस को दिए बयान में पेगां निवासी कमलेश ने बताया कि वह कैथल के बीरबागड़ा गांव में शादीशुदा है। रविवार को पेगां निवासी लगभग 33 वर्षीय भाई अनिल बाइक पर सवार होकर पेगां से कैथल के बीरबागड़ा में बहन के घर आया था। शाम को बीरबागड़ा से भाई अनिल के साथ बाइक पर बेटी अंजलि के साथ वाया दुड़ाना होते हुए मायके पेगां जा रहे थे कि दुड़ाना के समीप सामने से टै्रक्टर लेकर आए पेगां निवासी मोनू ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार की मौत हो गई।
जींद में बनेंगे 10 गऊ घाट
लघु सचिवालय के सभागार में सोमवार को जल शक्ति अभियान को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी डा. आदित्य दहिया ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय द्वारा जल बचाने के लिए जल शक्ति अभियान को लेकर किये जा रहे कार्यों की रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि जल शक्ति अभियान के तहत जिले में दस गऊघाट बनाए जाएगें। बैठक में एचएसवीपी के संपदा अधिकारी प्रवीण कुमार, मनरेगा के पीओ राकेश कुमार,आरएफओ देवेन्द्र सिंह,डीटीपी अरविंद सिंह,उपजिला शिक्षा अधिकारी सुनिता शर्मा आदि उपस्थित रहे।