चंडीगढ़, 18 दिसंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा सरकार द्वारा ‘आजादी अमृत महोत्सव’ पर 25 दिसंबर को आयोजित किए जाने वाले ‘सुशासन दिवस’ कार्यक्रम में उन लोगों को 10 राज्यस्तरीय अवार्ड दिए जाएंगे, जिन्होंने प्रदेश में सुशासन में अहम योगदान दिया है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सरकार द्वारा प्रदेश में सुशासन के लिए अहम कदम उठाए हैं, जिनमें जनप्रतिनिधियों के अलावा अधिकारियों, कर्मचारियों व आम आदमी का विशेष सहयोग रहा है।
बेहतरीन कार्यों के लिए दिए जाने वाले उक्त अवार्ड देने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया है। इसमें वित्त आयुक्त के अलावा अतिरिक्त मुख्य सचिवों समेत अन्य सदस्य शामिल हैं। कमेटी के अनुमोदन व मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृति उपरांत अवार्ड के लिए नामों को फाइनल किया जाएगा। इन अवार्ड विजेताओं का चयन 36 प्रोजेक्ट्स में से होगा, जिनमें 3 क्षेत्रों आधारभूत संरचना, आर्थिक वृद्धित तथा फ्लैगशिप योजना में निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका का मूल्यांकन किया जाएगा।