अम्बाला शहर, 21 नवंबर (हप्र)
सरकार की तरफ से अम्बाला शहर में 100 बैड का नया ईएसआई अस्पताल बनाया जाएगा। इसके लिए सेक्टर 10 में 5.27 एकड़ जमीन ली गई है। इस परियोजना की जमीन के लिए सरकार की तरफ से 18 करोड़ 12 लाख का बजट भी तय किया है। इस परियोजना के पूरा होने से कर्मचारियों को इलाज करवाने की सुविधा मिल पाएगी।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता बृहस्पतिवार को अधिकारियों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अम्बाला शहर के सेक्टर 10 में एचएसवीपी की तरफ से 5.27 एकड़ जमीन की अलॉटमेंट लैटर जारी कर दिया है। इस अलॉटमेंट लैटर के आधार पर ईएसआई विभाग द्वारा आगामी कार्यवाही की जाएगी। इस अस्पताल में उन कर्मचारियों को इलाज की सुविधा मिल पाएगी जिन कर्मचारियों का ईएसआई कार्ड बना हुआ है। यह प्रोजेक्ट कर्मचारियों के लिए एक सौगात साबित होगा।
इस अस्पताल में ईएसआई कार्ड धारक कर्मचारियों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा। इस परियोजना को केंद्र सरकार की मदद से पूरा किया जाएगा।