अम्बाला, 11 अक्तूबर (निस)
विश्व के सबसे 221 फुट ऊंचे रावण के पुतले का खिताब हासिल कर चुके श्रीरामलीला क्लब बराड़ा अबकी बार 100 फुट ऊंचे पुतले का दहन 15 अक्तूबर को करने जा रहा है। श्री रामलीला क्लब संस्थापक तेजेन्द्र चौहान के अनुसार कोरोना महामारी और बराड़ा में मैदान की उपलब्धता न होने की वजह से अभी रावण के पुतले के दहन का कोई इरादा नहीं था, लेकिन कस्बावासियों के दवाब के कारण उन्होंने इस बार फिर रावण के पुतले के दहन का कार्यक्रम बनाया है। क्लब द्वारा 14 अक्तूअर को क्रेन की सहायता से 100 फुट ऊंचे रावण के पुतले को खड़ा किया जाएगा।