हिसार, 21 नवंबर (हप्र)
निगमायुक्त नीरज के आदेशानुसार नगर निगम के द्वारा दो दिवसीय पशु पकड़ो महाभियान की शुरुआत बृहस्पतिवार से की गई। नगर निगम के अतिरिक्त निगमायुक्त डॉ. प्रदीप हुड्डा, एमई कर्मपाल को इस अभियान का ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। इस अभियान के दौरान पुलिस विभाग से डीएसपी सुरेन्द्र, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. सुभाष जागड़ा, एचएसवीपी के जेई छत्रपाल व तरुण, तहबाजारी टीम के इंचार्ज सुरेन्द्र शर्मा, एएसआई राहुल सैनी मौजूद रहे। अभियान में नगर की तीन केटल केचर वाहन, फायरब्रिगेड की गाड़ी, एम्बुलेंस, पशुपालन विभाग के स्वास्थ्य कर्मी व पुलिस विभाग के महिला व पुरुष सुरक्षा कर्मी भी साथ रहे।
अभियान की शुरुआत सेक्टर 14 से की गई। यहां से टीम ने 16, सेक्टर 14 व पड़ाव चौक से 22, 12 क्वार्टर रोड व श्मशान घाट रोड से 11, नई सब्जी मण्डी से 36, सेक्टर 1-4 आदर्श नगर से 15 बेसहारा पशु पकड़े। अभियान में 100 बेसहारा पशुओं को पकड़कर गौ-अभ्यारण्य भेजा गया।