गुरुग्राम(हप्र) : गुरुग्राम जिले में कोरोना के खिलाफ सुरक्षा चक्र और मजबूत हो गया है। जिलेभरके लोगों को एंटी कोरोना वैक्सीनेशन की दोनों डोज लगा दी गई हैं। यह सफलता 338 दिनों में हासिल की है। 16 जनवरी को स्वास्थ्य कर्मियों को एंटी कोरोना वैक्सीनेशन की पहली डोज के साथ यह महाअभियान शुरू किया गया था। यहां पत्रकारों से बात करते हुए सिविल सर्जन डाॅक्टर विरेंद्र यादव ने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान प्रदेश में सबसे अधिक प्रभावित गुरुग्राम जिला रहा। लेकिन कोरोना के खिलाफ 100 प्रतिशत टीकाकरण कवरेज हासिल करने वाला हरियाणा ही नहीं एनसीआर का भी पहला जिला बन गया है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिला में 128 प्रतिशत आबादी को पहली व 100 प्रतिशत लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। डॉ विरेंद्र यादव ने इस उपलब्धि के लिए स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सौ प्रतिशत टीकाकरण केवल एक माइलस्टोन है, वैक्सीनेशन की प्रक्रिया अभी जारी रहेगी। इसके साथ ही जिला में विभिन्न क्षेत्रों में हजार-हजार की संख्या में सर्वे किया जाएगा जिसमें वैक्सीनेशन से अछूते रहे लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।