भिवानी, 9 फरवरी (हप्र)
हरियाणा के 10वीं व 12वीं में पढ़ने वाले बच्चों की परीक्षा 20 अप्रैल से शुरू होंगी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉ़ जंगबीर सिंह ने बताया कि मंगलवार को शिक्षा विभाग ने पेपर करवाने की मंजूरी दे दी है। 20 अप्रैल से परीक्षा होगी। ये परीक्षा मई के अंत तक समाप्त हो जाएंगी। जून के अंत तक इन परीक्षाओं का रिजल्ट भी बोर्ड घोषित देगा। परीक्षा में 40 नंबर का पेपर ऑब्जेक्टिव व 40 नंबर का सब्जेटिव आएगा। 20 नंबर इंटरनल मार्किंग के होते हैं जिसका पेपर स्वयं स्कूल लेता है। उन्होंने बताया कि कोविड के कारण सिलेबस कम किया गया था। बोर्ड का कहना है कि रिजल्ट भी जल्दी देने का प्रयास किया जाएगा ताकि बच्चे नीट व मेडिकल की तैयारी कर सकें।