इन्द्री (निस) : उपमंडल के गांव ब्याना व मुखाला में सैनी समाज और जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से थैलेसीमिया से पीडि़त बच्चों के लिए दो रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। दोनों शिविरों के लिए लगभग 130 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया और 113 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज और सरकारी अस्पताल करनाल के ब्लड बैंक की टीमों ने रक्त एकत्रित किया। शिविर के संयोजक कपिल किशोर ने बताया कि रक्तदान से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती बल्कि नियमित रक्तदाता को बहुत सी बीमारियों से छुटकारा मिलता है। उन्होंने बताया कि थैलेसिमिया जैसी बीमारी से बचने के लिये शादी से पहले हर लड़का एवं लड़की को अपना ब्लड टेस्ट अवश्य कराना चाहिए। हर गर्भवती महिला को भी अपने रक्त की जांच अवश्य करानी चाहिये। सभी रक्त दाताओं को प्रशंसा देकर सम्मानित भी किया गया। रक्तदान शिविरों के आयोजन में मोहित राणा, अंकुश राणा, ब्लॉक समिति चेयरमैन बलिंदर कटारिया, सरपंच विपिन पोटिया एवं मुखाला सरपंच ओम बीर राणा, ब्लॉक समिति मेंबर राय सिंह सैनी, प्रधान भूरी सैनी, उपप्रधान बिल्लु सैनी, खजांची संदीप सैनी, राकेश सैनी,रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव कुलबीर मालिक और प्रदीप का भरपूर सहयोग रहा।