कलायत, 1 अगस्त (निस)
गांव खरक पांडवा में भैंसों को पानी पिलाने गए 12 वर्षीय छात्र सुमित की तालाब में डूबने से मौत हो गई। सुमित के चाचा बलराज ने बताया कि उनका भतीजा सुमित सुबह 11 बजे भैंसों को पानी पिलाने के लिए नजदीक के बग्गी वाला तालाब में गया था। बरसात के कारण उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में जा गिरा। नजदीक खेल रहे बच्चों ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों द्वारा सुमित को तालाब से बाहर निकाला गया और पास के निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच अधिकारी एसआई राजकुमार ने बताया कि खरक पांडवा निवासी सुमित के तालाब में डूबने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया है।