कैथल, 4 नवंबर (हप्र)
सांसद नवीन जिंदल के कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि सांसद नवीन जिंदल के प्रयासों से नवीन संकल्प शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य सांसद नवीन जिंदल की जनसेवा भावना है। इन शिविरों में आधार, पेंशन, परिवार पहचान पत्र और अन्य दस्तावेजों में संशोधन के लिए नवीन जिंदल फाउंडेशन की टीम द्वारा जन-प्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों का सहयोग लिया जा रहा है। नवीन संकल्प शिविरों की श्रृंखला के अनुसार गांव नैना और धौंस में नवीन संकल्प शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने वाली मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से दोनों गांवों में 141 मरीजों को उचित परामर्श के बाद नि:शुल्क दवाइयां प्रदान की गई जबकि 8 मरीजों के टेस्ट भी किए गये।
इसके अतिरिक्त इन शिविरों में 104 लोगों ने अपने कागजात संबंधित अनेक प्रकार के सुधारात्मक कार्य करवाए। शिविर में 8 लोगों ने नवीन जिन्दल यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के बारे में जानकारी हासिल की।