रेवाड़ी, 16 मई (निस)
शहर के नागरिक अस्पताल की टेस्टिंग लैब में डा. जोगिंदर तंवर, डा. रेनू बंसल व डा. रीतू की टीम को फिर से सक्रिय कर दिया गया है तथा लैब के लिए 3 लैब टेक्नीशियन भी उपलब्ध करा दिए गए हैं। यह जानकारी रविवार को रेवाड़ी के सीएमओ डा. कृष्ण कुमार ने दी। सीएमओ ने बताया कि सोमवार के बाद 24 घंटे में रिपोर्ट मिलेगी। रविवार को पहली बार टेस्टिंग का कार्य किया गया है तथा आगे भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज 1500 नागरिकों की टैस्टिंग की गई। उन्होंने कहा कि डीसी यशेन्द्र सिंह द्वारा 4 कंप्यूटर भी उपलब्ध करा दिए हैं, अब लैब में 24 घंटे कार्य किया जाएगा तथा कोई रिपोर्ट लंबित नहीं रहेगी। गौरतलब है कि उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने मरीजों को जल्द से जल्द इलाज और कोरोना पर अंकुश लगाने के लिए इसके संबंध में निर्देश दिए थे कि कोरोना की जांच रिपोर्ट में देरी नहीं होनी।