सोनीपत, 5 नवंबर (हप्र)
दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल में बीटेक अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की प्लेसमेंट की प्रक्रिया के तहत बीटेक अंतिम वर्ष के 18 विद्यार्थियों का कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से विभिन्न कंपनियों में चयन हुआ है। चयनित विद्यार्थियों को 6 लाख रुपए तक का वार्षिक पैकेज मिलेगा।
कड़ी परीक्षा व साक्षात्कार के बाद केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के अर्नव वर्मा, ध्रुव सचदेवा, दिव्यांशु सिंह, गौरव, ललित जैन, मयंक शर्मा, सौरव सिंह व बसंत का चयन नेक्टर लाइफ साइंस कंपनी में हुआ है। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के आदर्श सैनी, भारत, धीरज तहलान, जान्हवी सिंहल, सुरभि, मेघना वर्मा तथा मेकेनिकल इंजीनियरिंग की खुशी पांडे व निखिल का चयन वीई कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड कंपनी में हुआ है। कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के पीयूष गर्ग व यश गर्ग का चयन आरोहिन टेक्नोलॉजी में हुआ है।