कैथल, 4 सितंबर (हप्र)
कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में पुलिस ने 50 हजार के इनामी आरोपी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल भी बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने विस्तार से जानकारी दी और बताया कि सीआईए-2 प्रभारी इंस्पेक्टर सोमबीर सिंह की टीम ने मामले की जांच करते हुए 50 हजार रुपये के इनामी हिसार के माजरा प्यो निवासी नवीन तथा फतेहाबाद भोडा होशनांक निवासी सौरव को गिरफ्तार किया है।
एसपी ने बताया कि नवीन 4 अगस्त को हिसार के होटल में पेपर आउट करवाने को लेकर हुई मिटिंग मे शामिल रहा था। इस मामले में पहले गिरफ्तार किए जा चुके आरोपी नरेंद्र ने नवीन को आंसर की आगे परीक्षार्थियों को पढ़ाने के लिए दी थी। सौरव को नवीन ने ही आंसर की उपलब्ध करवाई थी। पुलिस ने सौरव के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।
एसपी लोकेन्द्र ने बताया कि पुलिस महनिदेशक ने इस मामले में वांछित 2 आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना देने पर 2-2 लाख रुपये का इनाम तथा 9 आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना देने पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। दोनों आरोपी शनिवार को अदालत में पेश किये गये। उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।