गोहाना (निस) :
गांव मुंडलाना में बृहस्पतिवार को तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों दिन में बारिश में खेलते हुए तालाब की तरफ गए थे। बाद में ग्रामीणों ने दोनों के शव तालाब में तैरते मिले। परिजनों ने पुलिस से कोई जांच नहीं कराई। उन्होंने दोनों के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया है।गोहाना उपमंडल के ग्रामीण क्षेत्र में बृहस्पतिवार को 4 एमएम बारिश हुई। बारिश के बीच गांव मुंडलाना में करीब 10 वर्षीय वंक्षु और राज खेल रहे थे। वह खेलते-खेलते तालाब की तरफ चले गए। वहां फिसलने से दोनों तालाब में जा गिरे और दोनों की मौत हो गई। बारिश रुकने के बाद जब ग्रामीण तालाब पर पशुओं को लेकर गए तो दोनों के शव तैरते मिले। इसके बाद उन्होंने परिजनों और सरपंच अजीत को अवगत कराया। परिजनों ने बताया कि वंक्षु अपनी बहन से छोटा था और उसके पिता संदीप खेती करते हैं। इसके अलावा राज के पिता भी खेती करते हैं।