गुरुग्राम, 20 जनवरी (हप्र)
सेक्टर-56 स्थित निर्माणाधीन इमारत में 2 श्रमिक जिंदा दफन हो गए। बेसमेंट में निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी दरकने से यह हादसा हुआ। पुलिस ने मृतक श्रमिक के भाई की शिकायत पर ठेकेदार समेत दूसरे लोगों के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया है।
हादसा बुधवार देर शाम उस समय हुआ जब प्लाट नंबर डी 323 के बेसमेंट में श्रमिक काम कर रहे थे। ये छुट्टी करके जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि अचानक बेसमेंट के एक हिस्से की मिट्टी दरक गई और इसके नीचे पांच श्रमिक दब गए। 3 श्रमिक मिट्टी से बाहर निकलने में कामयाब हो गए, जबकि मलखान व महिला श्रमिक गुड्डो गहराई में दबे होने के कारण खुद का बचाव नहीं कर सके। मिट्टी गिरते ही मौके पर मौजूद श्रमिकों ने शोर मचाकर सहायता मांगी। मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। किसी तरह से मिट्टी के नीचे दबे दोनों श्रमिकों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। बुधवार देर रात दोनों श्रमिकों को डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक मलखान के भाई राजकुमार की शिकायत पर पुलिस ने निर्माण कार्य के ठेकेदार कपिल व मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। उसने आरोप लगाया कि ठेकेदार व मालिक की लापरवाही के कारण दोनों श्रमिकों की मौत हुई है। दोनों मृतक मध्य-प्रदेश के छतरपुर जिले के रहने वाले थे और यहां काफी समय से काम रहे थे। पुलिस ने दोनों का पोस्टमार्टम करवाकर शवों को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है। सेक्टर 56 थाना पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। ठेकेदार फरार है।