कनीना, 18 अक्तूबर (निस)
गांव मालड़ा में बीती 9 अक्तूबर को युवक की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गांव में महापंचायत के आयोजन के तत्काल बाद आज पुलिस ने एक मुख्य हत्यारोपी रवि उर्फ लंगड़ा तथा उसकी मुखबरी देने वाले सतेंद्र उर्फ सत्ते वासी बवाना को गिरफ्तार कर लिया। रवि उर्फ लंगड़ा को रामबास से तथा सतेंद्र उर्फ सत्ते को बवाना गांव से गिरफ्तार किया है। जबकि पहले से गिरफ्तार किये गये विक्की उर्फ फुकरा को कोर्ट में पेश किया गया जहां कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
कनीना थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मुख्य आरोपी भी शामिल है। आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर बवाना गांव के एक युवक को लाठी-डंडों से पीटा था। एसपी चंद्रमोहन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तुरंत कार्यवाही के लिए डीएसपी राजीव के नेतृत्व में टीमों का गठन किया और तुरंत कार्यवाही करके आरोपितों को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए गए। मृतक के पिता देवेंद्र की शिकायत पर 6 नामजद व अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान अब तक पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका है।