पानीपत (हप्र) : थाना सदर पुलिस ने रिफाइनरी रोड स्थित एचएसआईडीसी में काम कर रही कंपनी से धोखाधड़ी कर 20 लाख रूपये की नगदी हड़पने के मामले में नामजद कंपनी कर्मी आरोपी अंकुर चौधरी निवासी टोला बहादुरपुर सिद्धार्थ नगर यूपी व बिजीश पी को बुधवार देर शाम को गिरफ्तार किया है। थाना सदर प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने कंपनी की साइट पर चल रहे काम पर फर्जी लेबर दिखाकर 15 लाख रूपये की नगदी हड़पने की वारदात को अंजाम देना स्वीकारा है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन दोनों ने फर्जी लेबर के नाम पर कंपनी से हड़पी राशि को बांट लिया था। आरोपी अंकुर चौधरी ने अपने पास 12.50 लाख रूपये रखकर बाकी 2.50 लाख रूपये साथी आरोपी बिजीश पी को दिए थे। शिकायत का पता चलने पर आरोपी अंकुश ने 7.10 लाख व आरोपी बिजीश पी ने 90 हजार रूपये कंपनी में वापस जमा करवा दिये थे। इंस्पेक्टर राकेश ने बताया कि पुलिस ने बृहस्पतिवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपी बिजीश को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया व बची हुई नगदी बरामद करने के लिए आरोपी अंकुर चौधरी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।